अशोकनगर में कोई कोरोना पाजीटिव नहीं पाया गया


अशोकनगर | जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना हेल्‍थ बुलेटिन के अनुसार जिले में अभी तक बाहर से आए 4878 व्‍यक्तियों की स्‍क्रीनिंग की जा चुकी है।  कोरोना से संबंधित 16 सैम्‍पल जांच हेतु भेजे गए जिनमें से 13 सैम्‍पल प्राप्‍त हो गए हैं जो कि निगेटिव हैं। शेष 03 सैम्‍पल की रिपोर्ट अभी अप्राप्‍त है। जिले में अभी तक कोई भी कोरोना पॉजीटिव केस नहीं है। जिला चिकित्‍सालय में 02 मरीज आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं  तथा 01 मरीज जिले के क्‍वारेंटाइन सेंटर में भर्ती है। जिला चिकित्‍सालय में टेली‍ मेडिसिन केन्‍द्र मो. 9340624573 के माध्‍यम से अभी तक 170 लोंगों की काउन्‍सलिंग की जा चुकी है।
        बाहर से आए व्‍यक्तियों की स्‍क्रीनिंग किए जाने हेतु रिटायर्ड व निजी चिकित्‍सकों डॉ. डी.के.जैन, डॉ. सुधा भार्गव, डॉ. प्रदीप कयाल, डॉ. एम.एस.दुबे का भी सहयोग लिया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा प्रवासी श्रमिकों को पृथक रखे जाने व स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण के लिए 18 कैम्‍पों की व्‍यवस्‍था की गई है। साथ ही प्रवासी श्रमिकों व अन्‍य चिन्हित आवश्‍यकता वाले व्‍यक्तियों को 351 राहत कैम्‍पों/शेल्‍टर में भोजन की व्‍यवस्‍था की गई है। समस्‍त आशाओं एवं आशा सहयोगियों को कोरोना रोकथाम हेतु प्रशिक्षित किया जाकर ग्राम स्‍तर पर कोरोना संक्रमिक रोगियों की पहचान, जागरूकता तथा फॉलोअप का कार्य किया जा रहा है।